सात साल से 60 साल तक के लोगों ने किया आवेदन

पुलिसकर्मियों के अच्छे कार्यो को लाएंगे आमजनमानस के सामने

सोशल मीडिया वालंटियर बनने के लिए तीन दिन में 300 से ज्यादा आवेदन- एडीजी जोन


गोरखपुर। सोशल मीडिया वालंटियर बनकर पुलिस के साथ काम करने के लिए तीन दिन में ही 300 से ज्यादा आवेदन जोन कार्यालय में आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा बच्चों ने कार्य करने की इच्छा जताई है वहीं सात साल से 60 साल तक के लोगों ने आवेदन किया है। ये लोग जोन, रेंज व जिलों की पुलिस के सोशल मीडिया वालंटियर बनकर पुलिसकर्मियों के अच्छे कार्यो को जनता के सामने लाएंगे। जिससे आमजनमानस में पुलिस की अच्छी छवि पेश हो। एडीजी का मानना है कि पुलिस के गलत कार्य ज्यादातर लोगों के सामने आते हैं लेकिन कई पुलिसकर्मी ऐसे भी है जो निरंतर अच्छे कार्य करते हैं लेकिन उनके कार्य जनता तक कई कारणों से नहीं पहुुंच पाते।एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि पुलिस के अच्छे कार्यो की स्टोरी व वीडियो पिक्चर सोशल मीडिया वालंटियर के द्वारा बनवाकर जोन रेंज व जिलों की पुलिस के अधिकृत ट्वीटर हैंडल यू ट्यूब चैनल फेसबुक के जरिए आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इन स्टोरी वीडियो पिक्चर पर बनाने वाले को चेहरा, नाम आदि डिटेल रहेगा। क्रिएशन, स्टोरी राइटर, एडिटर के तौर पर उनकी भी पहचान बनेगी और उन्हें भी एक प्लेटफार्म मिलेगा जिससे उनके अंदर भी स्किल डेवलप होगा और वह भी आगे जाकर अपना नाम कमाएंगे साथ ही उन्हें एक पहचान मिलेगी जिससे वह भविष्य में तरक्की कर सकेेंगे। एडीजी ने बताया कि 300 से ज्यादा आवेदन आए हैं इनमें बच्चों की संख्या ज्यादा है। वहीं बुजुर्ग व युवाा भी जयादा है। कहा कि इसके लिए उन्हें पुलिस की तरफ से कोई आईकार्ड नहीं दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर किया गया काम ही उनकी पहचान होगी। कहा कि जल्द ही बच्चों को बुलाकर उनके साथ बैठक की जाएगी और उनकी सोच व कार्य को लेकर उनके विजन को जाना जाएगा। इसके बाद आवेदन करने सभी लोगों के साथ मीटिंग होगी। इसके बाद काउंसलिंग कर क्षमता वान लोगों का चयन किया जाएगा और इस कार्य की शुरूआत की जाएगी। आपको बता दे कि बीते 30 मार्च को एडीजी ने प्रेस नोट जारी कर सोशल मीडिया वालंटियर के रुप में कार्य करने के लिए जोन के ऐसे युवाओं को आमंत्रित किया गया था जो सोशल मीडिया में रुचि रखते हैं और अपनी इस प्रतिभा का उपयोग कर पुलिस की मदद करना चाहते हैं। स्टोरी राइटिंग, कैप्शन डिजिटल मीडिया, फिल्म मेकिंग व वीडियो एडिटिंग आदि क्षेत्रों में रुचि रखने वाले युवाओं/बच्चों के लिए पुलिस के साथ मिलकर काम करने के लिए आवेदन करने की अपील करते हुए जोन कार्यालय के मोबाइल नबरं 9454457724 व 9161083357 जारी किया गया था।

Comments