गोरखपुर में तीन और चार अप्रैल को होगा नामांकन

गोरखपुर/ राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 अधिसूचना के क्रम में जिला मजिस्टेट जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने निर्देश दिये है। कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यो एवं समस्त क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों और जिला पंचायतों के सदस्यों के सामान्य निर्वाचन, जो मा0 न्यायालय स्थगनादेश से बाधित न हो एवं ऐसी ग्राम पंचायते जिनका कार्यकाल 6 माह से अधिक अवशेष हो, को छोड़कर निर्धारित समय सारिणी के अनुसार करायंे जायेंगे।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि प्रथम चरण में गोरखपुर जनपद में चुनाव सम्पन्न होने है, जिसका नामांकन 3 अप्रैल से 4 अप्रैल पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक, नामांकन पत्रो की जांच 5 अप्रैल से 6 अप्रैल पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि व समय 7 अप्रैल पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, प्रतीक आवंटन 7 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे से कार्य समाप्ति तक, मतदान 15 अप्रैल पूर्वान्ह 7 बजे से  अपरान्ह 6 तक तथा मतगणना 2 मई को पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक निर्धारित है।

Comments