OLX पर बाइक बेचने के लिए आवेदक ने किया था आवेदनजा, लसाज ने निकाले 84 हजार रुपये ,साइबर सेल की टीम ने कराया वापस


गोरखपुर/ऑनलाइन बिक्री या खरीदारी कर रहे हैं तो हो जाइए सावधान क्योंकि आपकी गाड़ी कमाई पर साइबर अपराधियों की है निगाह ।  किसी भी गोपनीय जानकारी को किसी से साझा ना करें।

OLX पर बाइक बेचने के लिए आवेदक शुभम त्रिपाठी ने आवेदन किया था गाड़ी खरीदने के नाम पर जालसाज ने उनसे संपर्क किया उनके खाते में पहले 5 रुपये भेजें उसके बाद जालसाज ने 49हजार रूपए का एक लिंक पीड़ित शुभम त्रिपाठी के पास भेजा जैसे ही उन्होंने उस पर क्लिक किया वैसे ही उनके खाते से पैसे कटने लगे 84 हजार रुपए खाते से निकलने का मैसेज आया उनके होश उड़ गए । उन्होंने इसकी शिकायत 12 मार्च को एसपी क्राइम डॉक्टर एमपी सिंह से की।

 घटना के खुलासे के लिए एसपी क्राइम ने साइबर सेल प्रभारी महेश कुमार चौबे कांस्टेबल शशि शंकर राय कांस्टेबल शशिकांत जायसवाल महिला कांस्टेबल दिव्या अग्निहोत्री को लगाया साइबर सेल की टीम ने महज 10 दिन के अंदर जालसाज के खाते से 84हजार रूपए वापस कराने में कामयाबी हासिल की।

 एसपी क्राइम डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि शाहपुर क्षेत्र के खजांची चौक निवासी शुभम त्रिपाठी पुत्र दिनेश त्रिपाठी ने सूचना दिया था कि उनके खाते से 84 हजार रूपया जालसाज ने निकाल लिए हैं उन्होंने बाइक बेचने के लिए ओ एल एक्स पर आवेदन किया था आज शुभम त्रिपाठी के खाते से निकले हुए 84 हजार रूपए साइबर सेल  की टीम ने वापस करा दिया है पीड़ित शुभम त्रिपाठी ने कार्यालय पहुंचकर आभार प्रकट किया।

Comments
Popular posts
खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने जगदीशपुर में छापेमारी करके लिए नमूने, सोन पापड़ी के फैक्ट्री के निर्माण और बिक्री पर लगाया प्रतिबंध
Image
राम जानकी मंदिर कुसम्ही से आए व्‍हील चेयर पर बुजुर्ग साधू को देखते ही तुरंत पास पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूरी कर दी आस
Image
पत्नी ही निकली पति हत्या की साजिशकर्ता,पत्नी ने अपने प्रेमी से कराया पति की हत्या दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
Image
होली के बाजार से चीन आउट, देशी पिचकारी, मोदी-योगी और ममता गुलाल की धूम
Image