कैम्पियरगंज बस चौराहे से लावारिस मिली बच्ची


गोरखपुर /कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र की पुलिस को एक बच्ची कैम्पियरगंज बस चौराहे से लावारिस हालत मे मिली है ।बच्ची  अबोध उम्र होने के कारण  अपने माता पिता का नाम तक  नहीं  बता पारही है ।कैम्पियरगंज थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह एवं एस एस आई नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बच्ची क़ो अपने थाने के कैम्पस मे बने महिला हेल्प डेस्क की निगरानी मे रखते हुए बच्ची के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है तथा बच्ची की तस्वीर सार्वजनिक करके नागरिकों से अपील किया है कि बच्ची की पहचान कराने मे पुलिस की मदद करें तथा थाने के सीयूजी मो.नंबर 9454403505 पर सूचित करें ,जिससे बच्ची को उसके मां बाप को सौंपा जा सके ।

Comments