पुलिस के गश्त का असर दिखाई देता पकड़ी गई अवैध शराब
गोरखपुर /डीआईजी/ एसएसपी के दिशा निर्देश पर आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी गोरखपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक टीम गठित किया गया था आगामी चुनाव में अबैध शराब तस्करी व सप्लाई वह निष्कर्षण पर लगाम लगाने के लिए गीडा थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित टीम क्षेत्र देखभाल व रात्रिगश्त संदिग्ध की चेकिंग में दाना पानी होटल से गश्त करते हुए बोकटा चौराहे पर पहुंचे थे। तभी अचानक टाटा मिनी ट्रक जिसका नं up 35 T1060 पुलिस की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए आगे निकल गई। गश्तटीम को उस गाड़ी पर शक हुआ। उन्होंने तुरन्त थाने की दूसरी गाडप बाघागाडा की तरफ गश्त पर निकली थी उस टीम को सूचना देकर मिनी ट्रक को रोकने की बात कही दोनों तरफ़ से घिरा देखकर शराब तस्कर गाड़ी रोककर खेत की तरफ भागने लगे। तस्करों को भागता देख पुलिस की टीम उनको पकड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे । तस्करों के मिनी ट्रक की तलाशी ली गई जिसमें ट्रक में अंग्रेजी शराब व बीयर भारी मात्रा में मिला। कुल 1073.76लीटर भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। गिरफ़्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, उ०नि० मुक्तिनाथ पांडेय, का0 जितेन्द निर्मल, अभिषेक प्रसाद, विवेक कन्नोजिया, यादवेन्द्र यादव आदि उपस्थिति रहे।