गोरखपुर के माफिया सुधीर सिंह का आलीशान बंगला भी होगा जब्त, नोटिस चस्पा


गोरखपुर/  शाहपुर थाना क्षेत्र के एल्युमिनियम फैक्ट्री निवासी और पिपरौली के निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख माफिया सुधीर सिंह का गीडा क्षेत्र के कालेसर में स्थित आलीशान बंगला भी जब्त होगा। बुधवार को गीडा थाने की पुलिस और सहजनवा तहसील कर्मियों की संयुक्त टीम ने सुधीर सिंह के बंगले पर जब्ती का नोटिस चस्पा कर दिया।

पिपरौली के निवर्तमान ब्लाक प्रमुख और माफिया सुधीर सिंह के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सुधीर सिंह पर दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार सुधीर सिंह का संगठित गिरोह है। सुधीर ने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर लोगों को डरा-धमकाकर अवैध ढंग से धन अर्जित किया है। प्रशासन द्वारा अवैध रूप से सुधीर सिंह द्वारा अर्जित की गई सम्पत्तियां 14(1) के तहत जब्त किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस और प्रशासन ने 18 दिसम्बर 2020 को शाहपुर क्षेत्र में एल्युमिनियम फैक्ट्री के निकट स्थित सुधीर की सम्पत्ति को जब्त करते हुए उसके मकान को सील कर सरकारी ताला लगा दिया है। इसी कड़ी में गीडा पुलिस और सहजनवा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को उसके कालेसर स्थित मकान पर पहुंच कर नोटिस चस्पा कराया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुधीर सिंह के कालेसर स्थित आलीशान बंगले की कीमत तकरीबन एक करोड़ रुपये होगी।

*सुधीर सिंह पर दर्ज है 27 मुकदमा*

माफिया सुधीर सिंह पर हत्या समेत अन्य संगीन धाराओं में 27 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार सुधीर और उसका गिरोह हत्या, लूट, धोखाधड़ी कर दहशत फैलाता है। विवादित जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा करना उनका पेशा है। गीडा थानेदार ने बताया कि इस सफेदपोश माफिया पर जिला बदर की भी कार्रवाई की गई है।

*जिला बदर ब्लाक प्रमुख पर दर्ज हैं हत्या व लूट के मुकदमे*

गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र के कालेसर गांव निवासी जिला बदर माफिया सुधीर सिंह पर 20 से अधिक आपराधिक घटनाएं की हैं। लखनऊ में एक पूर्व सांसद की हत्या और कैंट क्षेत्र में सरेराह हत्या की घटना कर सुधीर ने दहशत फैला दी थी।

यूं तो सुधीर सिंह बचपन से ही पिता पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह की हत्या के प्रतिशोध में जल रहा था लेकिन बड़ा होने के बाद उसने जरायमपेशे की ही अपनी राह बना ली। हया, लूट और हत्या की कोशिश की ताबड़तोड़ घटनाएं कर सुधीर ने अपराध जगत में अपनी धमक बना ली। सुधीर को कुछ सफेदपोश लोगों और बिहार के बाहुबलियों की मदद मिली तो उसने रंगदारी भी वसूलनी शुरू कर दी। सुधीर ने अपने जानी दुश्मन प्रदीप सिंह के रिश्तेदार की कैंट क्षेत्र में हत्या कर दी। शाहपुर क्षेत्र में छोटू सिंह की हत्या कर सुधीर ने दहशत फैला दी। दबंगई के बल पर ही सुधीर पिपरौली का ब्लाक प्रमुख बन गया।

*शाहपुर में दर्ज मुकदमे*

- 917/04 : धारा 392 ,411

-301/03 394,411

-109/09 गैंगेस्टर एक्ट

-321/09 110

-1863/08 307 भादवि व 07 सीएलए एक्ट

-1245/09 गुण्डा एक्ट

-1615/09 110

-1265/10 3(1) गैगेस्टर

-952/10 148, 149, 145, 120 बी, 307 भादवि व एससी/एसटी

-551/11 गुण्डा एक्ट

-एनसीआर 248/11 506

*गुलरिहा में दर्ज मुकदमा*

-256/03 394, 307

कैंट में दर्ज मुकदमे

-1122/02 307


-2125/07 147, 148, 149, 302 भादवि व 07 CLA Act व 3(1) गैंगेस्टर एक्ट

-422/08 307

-1009/11 30 आर्म्स एक्ट


-1100/11 395,398


-899/11 147,148,149,307 भादवि व 07 सीएलए एक्ट

सहजनवा में दर्ज मुकदमा

-1850/09 110 जी

*लखनऊ में दर्ज मुकदमा*

-80/05  384,302,307,120 बी भादवि विकास नगर लखनऊ

Comments