गोरखपुर/सहजनवा विकासखंड पाली के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आगनबाडी कार्यकर्तियों का चार दिवसीय E C C E प्रशिक्षण कार्य संपन्न हुआ । प्रशिक्षण कार्य बीते सोमवार से ही खंड शिक्षा अधिकारी पाली के देख-रेख में चल रहा था । नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विद्यालयों के पाठ्यक्रम में बच्चों की क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण दिया गया ।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को प्ले वे, एलकेजी, यूकेजी एवं कक्षा एक तक के बच्चों को सिखाने तथा पढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई।
खंड शिक्षा अधिकारी राजेश पांडे तथा प्रशिक्षक अविनाश त्रिपाठी ने कहा कि- छोटे बच्चों के भावनाओं तथा उनकी मनोदशा का अध्ययन करते हुए, आधुनिक चुनौतियों के बीच नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों को संस्कारित एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है ।
बच्चों को सुखद एवं सुरक्षित वातावरण के साथ प्रतिदिन पाठ्यक्रम 4 घंटों में तैयार किया जाना है । जिसमें प्रथम चक्र की गतिविधियां दिन की शुरुआत की 30 मिनट में पूरा कराई जानी है। इस नई शिक्षा नीति को सफल बनाने के लिए सब के सहयोग की जरूरत है और हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा ।
इस अवसर पर प्रभारी सीडीपीओ पाली दमयंती मौर्य, वरिष्ठ शिक्षक राजेश सिंह, नीलम सिंह, शशि, साधना, सीमा त्रिपाठी ,शकुंतला, प्रतिमा मिश्रा, मिथलेश्वरी, शीला देवी आदि उपस्थित थे।