बन्द चीनी मिल लक्ष्मीगंज चलवाने के लिये हस्ताक्षर अभियान का दौर शुरु

बताते चले लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये लक्ष्मीगंज के किसान, जनता और ब्यापारीयों ने लगातार आवाज उठाते रहे मगर राज्य की योगी सरकार की तानाशाही और अड़ियलपन के वजह से लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल अभी तक अधर में लटकी पड़ी है | इस बन्द चीनी मिल को चलवाने या यहाँ पर नया चीनी मिल लगवाने के लिये 2017 से भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह द्वारा माँग किया जा रहा है | इसी क्रम में यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री सिंह के नेतृत्व में मिल चलावो हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है और इस अभियान के तहत चौथे दिन ग्रामसभा तरकुलवां में जारी है | आज चौथे दिन तक लक्ष्मीगंज परिक्षेत्र के लगभग डेढ़ हजार से ज्यादा किसानों ने मिल को चलवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान में शामिल हो चुके है | यह हस्ताक्षर अभियान लक्ष्मीगंज चीनी मिल क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक गाँवों में जाकर कराया जा रहा है | आगे यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने योगी सरकार को चेताया है की यदि लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल चलवाने के लिये तत्काल घोषणा नही किया गया तो इस क्षेत्र का हर एक किसान मिल चलवाने को लेकर सदैव हमारे साथ खड़ा है और समय आने पर सरकार को सबक सिखाने का कार्य भी करेगा| इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष जवाहर प्रसाद के साथ किसान सच्चन प्रसाद, बिरेन्द्र यादव, गुड्डू प्रसाद, फेकू यादव, रमाकांत, ज्ञानचंद, अजय कुमार के साथ साथ अन्य किसान मौजूद रहे|


Comments