जच्चा बच्चा उपकेन्द्र बना रैन बसेरा। जिम्मेदार हुए मौन।

कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहनी में गर्भवती महिलाओं एवं उनकी देख भाल के लिए बना जच्चा बच्चा उपकेंद्र आम लोगों के साथ साथ पशुओं का रैन बसेरा बनकर रह गया है और सबकुछ जानते हुए भी महकमा के लोग मूक दर्शक बने हुए हैं 


   उल्लेखनीय है कि तहसील मुख्यालय कप्तानगंज से महज तीन या चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत सोहनी में लाखों की लागत से बना जच्चा बच्चा उपकेन्द्र ग्रामीणों के अतिक्रमण के साथ साथ पशुओं का रैन बसेरा बना हुआ है 
       बताते चलें कि उक्त जच्चा बच्चा उपकेन्द्र पर ग्रामीणों ने विगत दस वर्षों से अपना कब्जा जमा कर आशियाना बना रख्खा है और तो और उस में पशुओं को भी बाँधा जाता है वहीं महिलाओं को प्रशव के लिए भटकना पड़ता है जिसका कोई पुरसाहाल नही है जब कि महज तीन किलोमीटर के दूरी पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज भी स्थापित है और यह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अपने आप मे अपनी एक अलग पहचान रखता है और वहॉं  चिकित्सा प्रभारी भी तैनात है  इस बावत जब मुख्य चिकित्सा धिकारी कुशीनगर से जरिये दूरभाष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नही था उसकी जांच कराई जाएगी।


दुर्गेश मिश्र
मलूकही बाजार न्यूज़
कुशीनगर


Comments