नगर पंचायत खड्डा में सड़क के पटरीयो पर लग रहा है बाजार। राहगीरों को हो रही है परेशानी तो बाजार की जमीनों पर अवैध कब्जा प्रशासन मौन।

कुशीनगर जनपद में मात्र एक बाजार अब भी राजा बाजार खड्डा के नाम से जाना जाता है। और पोस्ट ऑफिस भी उसी नाम से ख्याति प्राप्त किया है। लेकिन बाजार शब्द अब खड्डा में छोटा होकर अवैध अतिक्रमण अवैध जमीन पर कब्जा का अड्डा बना हुआ है। जिससे लोग बाजार के अंदर आना नहीं चाहते हैं जिससे व्यापार पर भी असर पड़ रहा है। व्यापारी हतास व परेशान है तो वहीं मीट मंडी,मछली मंडी,केला मंडी सड़क के पटरी पर लगने से आए दिन राहगीरों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। क्योंकि सड़कों पर जाम लगा रहता हैं। तो वहीं खड्डा के अंदर सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा कर अपना आशियाना खड़ा किए हुए हैं। जो शेष बचे हैं उन पर अवैध अतिक्रमण हुआ पड़ा है। जिससे लगता है राजा बाजार खड्डा के अस्तित्व पर ही खतरा दिखाई दे रहा है। प्रशासन आंखें मुंदे पड़ा हुआ है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। संजीव राय तहसीलदार खड्डा ने डाकटाइम्स न्यूज को बताया कि लेखपाल से जानकारी कर अतिक्रमण करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही।


Comments